Website Fraud
आज कल वेबसाइट के क्लोन बनकर लोगों से साथ फ्रॉड किया जा रहा हैं इनको पहचाने का तरीका हैं इन वेबसाइट के लिंक को कॉपी करके कही दूसरी जगह पेस्ट करें।
BOOKMYTAB एक फ़र्ज़ी वेबसाइट बनाकर बहुत सारे लोगों को लूट लिया ऐसी बहुत सारी वेबसाइट है जो लोगों के साथ सस्ते प्रोडक्ट का नाम लेकर ठग रही है आपको अगर ऐसी वेबसाइट के बारे में जानना है तो आप माय हेल्प से सहायता ले सकते हैं।
https://www.inmymarket.com/p/how-to-register-work-in-my-help-app.html पर कोई बिज़नेस देख रहे है लेकिन किसी ने क्लोन कर लिए है तो आपको कुछ इस तरह से दिखाई देगा।
जैसे की -
https://www.mymarket.shop/p/how-to-register-work-in-my-help-app.html
https://www.inmymkt.click/p/how-to-register-work-in-my-help-app.html
https://www.mymarkett.click/p/how-to-register-work-in-my-help-app.html
https://www.inmymarket.us/p/how-to-register-work-in-my-help-app.html
कुछ हल्का-सा बदलाव कर देते हैं जिससे आप पहचान नहीं पाते और उस फ्राड में फंस जाते हैं। देखने में ये हूबहू लगती हैं लेकिन एक क्लोन वेबसाइट होती हैं इसलिए हमने आल हेल्पलाइन नंबर दिया हैं जो की आपको फ्रॉड से बचता हैं।
Rating,Like & Comments
सोशल मीडिया पर वीडियो या पोस्ट लाइक करने के बदले पैसे दिए जाने वाले आसान काम फ्रॉड हो सकते हैं। ऐसे में आपको इन दावों को इग्नोर कर देना चाहिए और लालच में नहीं फंसना चाहिए।
Part Time Job & Online Job
पार्ट टाइम जॉब, ऑनलाइन जॉब, शॉर्ट टर्म इन्वेस्टमेंट का दावा करने वाली कंपनियों की पहले पूरी तरह से जांच कर लें। उसके बारे में पूरा रिसर्च करने के बाद ही आगे बढ़ें।
Gift Delivery
किसी भी ऐसे मैसेज, ई-मेल आदि को इग्नोर करें, जिसमें फ्री गिफ्ट्स, पार्ट टाइम जॉब, दोगुनी कमाई जैसे वादे किए जा रहे हो।